ट्विटर इंडिया के हेड मनीष महेश्वरी को भारत से हटाकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने वापस अमेरिका बुला लिया है. उनका तबादला ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस और ट्विटर के बीच तकरार चल रहा है. आज ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर कई आरोप लगाए. इससे पहले नए नियम को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच भी ठन गई थी.
ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के करीब दो साल बाद ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को अमेरिका में ट्विटर के संचालन कार्यों के लिए बुलाया गया है.