केएल के पास अब लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है. अभी इस लिस्ट में राहुल तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीनू मांकड़ (184) के नाम है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर (157) हैं, जिन्हें कर्नल भी कहा जाता है, लिस्ट में तीसरा नंबर सौरव गांगुली (131) का हैं. केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी में पहली बाउंड्री 108वीं गेंद पर लगाई. उन्होंने 107 गेंद पर सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसके बाद मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर पहली बार गेंद को बाउंड्री के बाद भेजा.
केएल राहुल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर शतक लगाने वाले 10वें भारतीय हैं. दिलीप वेंगसरकर इस मैदान पर सबसे अधिक 3 शतक लगाने वाले भारतीय हैं. सौरव गांगुली, गुंडप्पा विश्वनाथ, वीनू माकंड़, दिलीप वेंगसकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री अजिंक्य रहाणे और अजित आगरकर भी यहां शतक लगा चुके हैं. लॉर्ड्स पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल 7 को पीछे छोड़ चुके हैं.
साल 2000 के बाद से इंग्लैंड में शतक बनाने वाले किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज का यह केवल छठा उदाहरण है. पिछले पांच शतकों में से एक राहुल का शतक है. उन्होंने 2018 में ओवल में 149 रन बनाए थे.
केएल का टेस्ट मैचों में छठा शतक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक है. केएल राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री इस मुकाम तक पहुंचने वाले अन्य दो खिलाड़ी हैं. राहुल सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में 24वें नंबर पर हैं. एमएस धोनी और मंसूर अली खान पटौदी भी 6-6 शतक लगा चुके हैं.
राहुल के पास अब एशिया के बाहर चार टेस्ट शतक हैं, जो किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक हैं. वीरेंद्र सहवाग के नाम भी इतने ही शतक हैं. सुनील गावस्कर 15 शतक के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं. पिछले 6 सालों में एशिया के बाहर भारत की ओर से महज 4 शतक लगे हैं और ये चारों ही शतक केएल राहुल के बल्ले से निकले हैं.
रोहित शर्मा और केएल राहुल लॉर्ड्स टेस्ट में 100 से अधिक रन जोड़ने वाली तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी बनीं. उन्होंने पहले विकेट के लिए कुल 126 रन जोड़े. फारुख इंजीनियर-सुनील गावस्कर (131), और वीनू मांकड़- पंकज रॉय (106) यह उपलब्धि हासिल करने वाली अन्य भारतीय जोड़ी हैं.
रोहित शर्मा ने विदेशी टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया. वह 2015 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 79 रनों के अपने टैली से आगे निकल गए हैं. रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में 83 रनों की पारी खेली.इस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. 2000 के बाद से एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा उनका छठा सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड है. केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ 126 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. यह पहला मौका है जब लॉर्ड्स में किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक ही मैच में दो शतकीय साझेदारियां की है.जेम्स एंडरसन टेस्ट मैचों में नौ बार चेतेश्वर पुजारा को आउट कर चुके हैं. केवल ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने पुजारा को टेस्ट मैचों में सबसे अधिक10 बार आउट किया है.जेम्स एंडरसन ने अब लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 30 विकेट लिए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक है.