सरकारी बैंक (Government Bank) में खाता खुलवा रखा है. अगर हां तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार ने कुछ ही महीने पहले इंडियन बैंक (Indian Bank) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का मर्जर किया था, जिसके बाद ग्राहकों की चेकबुक और एमआईसीआर कोड (MICR Code) बदल गए हैं. इंडियन बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
बैंक के ग्राहक ऑनलाइन भी चेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक ने किया ट्वीट
बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि सभी ग्राहक अपनी नई चेकबुक बैंक से कलेक्ट कर लें. 1 अक्टूबर के बाद से ग्राहक पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आपकी पुरानी चेकबुक काम करना बंद कर देगी और आप पैसे भी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. तो आप फटाफट नई चेकबुक के लिए अप्लाई कर लें.
क्या होता है एमआईसीआर कोड?
एमआईसीआर कोड या मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन कोड एक 9-अंकीय कोड होता है. यह उन बैंक शाखाओं की पहचान करता है जो (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम) में भाग ले रहे हैं. इस कोड में बैंक कोड, खाता विवरण, राशि और चेक नंबर जैसे विवरण शामिल होते हैं. यह कोड एक चेक लीफ के निचले भाग में स्थित हो सकता है. इस 9 अंक के कोड के पहले 3 अंक शहर, अगले 3 अंक बैंक और अंतिम 3 अंक ब्रांच के कोड को दर्शाते हैं.आपको बता दें पुराने IFSC कोड के बदले नया कोड लेने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक प्रमाण की एक सॉफ्टकॉपी जमा करनी होगी. ऑनलाइन संशोधन के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो उससे रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.