Home News UP Assembly Elections 2022: ओवैसी को सपा के साथ गठबंधन नहीं है...

UP Assembly Elections 2022: ओवैसी को सपा के साथ गठबंधन नहीं है मंजूर, AIMIM नेता ने कही ये बड़ी बात

30
0

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में वैसे तो विधानसभा के चुनाव अगले साल होने को हैं, लेकिन अभी से जोड़-तोड़ और बयानबाजी शुरू हो चुकी है. किसका, किससे, कब चुनावी गठबंधन होगा, ये तो कोई नहीं जानता. लेकिन कयासबाजी का दौर जारी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)और असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) की एआईएमआईएम (AIMIM) के बीच गठबंधन को लेकर चल रही कयासबाजी पर अब पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पानी फेर दिया है.

एआईएमआईएम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है.

एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है, ‘हमने कभी यह नहीं कहा कि एआईएमआईएम सपा के साथ इस शर्त को लेकर गठबंधन कर सकती है कि सत्ता में आने पर अखिलेश यादव किसी मुस्लिम नेता को उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे. हम इस बात से स्पष्ट तौर पर इनकार करते हैं क्‍योंकि ना तो मैंने और ना ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ये बयान दिए हैं.’

अली ने आगे कहा, ‘हमने केवल यह कहा था कि सपा (Samajwadi Party) पिछले चुनावों में 20 फीसदी मुस्लिम वोट पाकर सत्ता में आई थी, लेकिन उन्होंने किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया.’ दरअसल कथित तौर पर शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि यदि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में किसी मुस्लिम विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए सहमत होते हैं तो वह पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.

यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

इससे पहले एआईएमआईएम ने घोषणा की थी कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्‍य की 110 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां करीब 30 से 39 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं. वहीं 44 सीटों पर यह प्रतिशत 40-49 और 11 सीटों पर 50-65 प्रतिशत है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में ओवैसी ने एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था