Home News कायराना हरकत: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिसकर्मी से छीना हथियार, दहशतगर्दों को...

कायराना हरकत: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिसकर्मी से छीना हथियार, दहशतगर्दों को सता रहा है मौत का खौफ

18
0

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकी एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर फरार हो गए। इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

हथियारों और पैसों की कमी से जूझ रहे आतंकी
सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आतंकियों को सीमा पार से आर्थिक और हथियारों की मदद नहीं मिल पा रही है। इस वजह से आतंकी जवानों के हथियार छीनने जैसी कायराना हरकतों पर आमादा हैं। इससे पहले भी आतंकी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बीते दिनों मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों से छीने हथियार भी बरामद हुए थे।

आतंकियों को सता रहा है मौत का खौफ
जीरो टॉलरेंस की नीति, सटीक सूचना, स्थानीय लोगों की सतर्कता और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल के चलते आतंकवाद के खिलाफ कामयाबी मिल रही है। यही वजह है कि आतंकियों को मौत का डर सता रहा है। आतंकी अब संगठन के पोस्टर ब्वॉय बनने से कतराते हैं। सोशल मीडिया पर भी पहले की तरह आतंकियों की सक्रियता नहीं दिखती है।

तीन आतंकियों का सफाया, अल्ताफ बाबा भी ढेर बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। इसमें आतंकी शाकिर अल्ताफ बाबा भी शामिल है। वह 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया था। शाकिर अल्ताफ बाबा के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के पुलिस को जिले के सुमलर इलाके के शोकबाबा जंगल क्षेत्र में आतंकियों के एक बड़े दल के मूवमेंट का इनपुट मिला। इसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और सेना की एलीट पैरा फोर्स मार्कोस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

जंगल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षाबलों ने पूरी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इसबीच एक ठिकाने पर में छुपे आतंकियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। सूत्रों के अनुसार यह पांच आतंकियों का एक ग्रुप था, बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में एक स्थानीय और अन्य चार पाकिस्तानी आतंकी हैं जो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।