Home News मध्य प्रदेश में कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में गई चार...

मध्य प्रदेश में कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में गई चार लोगों की जान, एक की हालत नाजुक

18
0

मध्य प्रदेश में टाइल्स से भरे एक ट्रक और तेज रफ्तार कार के बीच भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा मिसरोद इलाके में होशंगाबाद रोड पर चिनार सिटी के सामने हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतकों में से दो की शिनाख्त हो गई है जबकि बाकी का अभी पता नहीं चल सका है और उनकी पहचान की जा रही है।

इस भिड़ंत में कार चकनाचूर हो गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार काफी ज्यादा तेज रफ्तार में थी और उसकी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में सवार पांचों लोग दोस्त थे, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।