Home News CoronaVirus Update Today: देश में 24 घंटे में Covid-19 के 39,097 नए...

CoronaVirus Update Today: देश में 24 घंटे में Covid-19 के 39,097 नए मरीज, 546 की हुई मौत, इन राज्यों ने बढ़ाई चिन्ता

20
0

CoronaVirus Update Today: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं. वहीं 5 राज्यों में अब भी कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इन 4 राज्यों ने बढ़ा दी है चिंता…

केरल में जहां 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17,518 नए केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोविड के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में कोविड-19 के 1,830 नए केस सामने आए हैं, आंध्र प्रदेश में 1,747 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं. बता दें कि 76.13 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से सामने आ रहे हैं

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने .आए हैं और 546 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. तो वहीं 35,087 लोगों ने पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस को मात दी है. अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,13,32,159 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं, 546 नई मौतों के बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 4,20,016 हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की फिलहाल रिकवरी रेट भी अच्‍छी देखी जा रही है. 35,087 नए मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,05,03,166 हो गई है. देश में कोरोना के अबतक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 रह गई है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां भारत सरकार की तरफ से कोरोना की जांच पर खास ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं, दूसरी ओर पूरे देश में टीकाकरण कार्यक्रम भी पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हो गया है.