बलौदाबाजार- विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरों ने छापामार कार्यवाही करते हए क्लर्क को 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है। आपको बता दे कि कार्यालय में पदस्थ विभागीय क्लर्क आर आर बंजारे के ऊपर एक शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्यवाही की है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है, साथ ही किसी को अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा हैं। ना ही विभागीय अधिकारियों किसी प्रकार की जानकारी दी जा रही है। बता दे कि इस रिश्वतखोर बाबू की कई शिकायतें आ चुकी है पीड़ित ने बताया कि अपने पिता की पेंशन चालू करवाने के एवज में बाबू ने पैसे की मांग की थी जिसकी शिकायत उसने एसीबी में की थी।