Home News दिग्गज मलयालम अभिनेता केटीएस पदन्नयिल का 88 वर्ष की उम्र में निधन,...

दिग्गज मलयालम अभिनेता केटीएस पदन्नयिल का 88 वर्ष की उम्र में निधन, कॉमेडी फिल्मों के लिए थे मशहूर

19
0

दिग्गज मलयालम अभिनेता केटीएस पदन्नयिल का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है अपने कॉमेडी फिल्मों और हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले केटीएस पदन्नयिल का निधन गुरुवार (22 जुलाई) की सुबह कोच्चि के एक अस्पताल में हुआ वह अपनी उम्र की वजह से कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे पदन्नयिल का 19 जुलाई से कोच्चि के इंदिरा गांधी सहकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया था हालत बिगड़ने पर उन्हें कार्डियक केयर यूनिट में ले जाया गया जहां 22 जुलाई की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। लगभग दो दशकों के अपने फिल्मी करियर में केटीएस पदन्नयिल ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है उसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी अभियन किया है|