Home News आज की ताजा खबर, 20 जुलाई : बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

आज की ताजा खबर, 20 जुलाई : बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

18
0

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो गया है इसमें पेगासस जासूसी का मामला सुर्खियां में रहा, विपक्ष इसको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है इसके अलावा देश में मानसून की रफ्तार गति पकड़ चुकी है

  यहां पढ़ें देश-दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम-

देश के तमाम हिस्सों में बारिश हो रही है –

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खामियों का दोष लेने के बजाय पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री (डॉ. हर्षवर्धन) को बलि का बकरा बना दिया।

15 अगस्त के मौके पर राजधानी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। इस हमले में आतंकवादी ड्रोन का इस्तेमाल कर सकत हैं। इस बारे में दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी हुआ।

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने कहा कि केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर पाबंदियों में इस तरह की छूट देकर देश के नागरिकों के लिए महामारी के जोखिम को बढ़ाया है।

पेगासस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि देश में जब भी बड़ा मौका आता है उस समय विपक्ष अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार हो जाता है।

संसद के मानसून सत्र की आज दूसरा दिन है। पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक है। इस मामले पर चर्चा के लिए विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है।

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाकर मंगलवार सुबह कई रॉकेट दागे गए। इस दौरान राष्ट्रपति अशरफ घनी लोगों के साथ नमाज पढ़ रहे थे। रॉकेट अपने निशाने से चूक गए।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शादीशुदा कर्मचारी की दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कारण बर्खास्तगी को गलत करार दिया है।

बचत स्कीम्स पर ब्याज दरें काफी कम हो गई हैं। इसलिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करें जिससे आपको 20 साल बाद 1.65 लाख रुपए मंथली आय होने लगेगी।

क्रिकेटर से राजनेता बने पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री मनोज तिवारी ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, अब उनका नाम बंगाल की सीनियर टीम के फिटनेस कैंप में है।

स्‍टार प्‍लस के सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में सई जोशी (Ayesha Singh) आए दिन कोई ना कोई ऐसी हरकत कर देती है जिसके बाद चव्‍हाण परिवार उसकी खिलाफत पर उतर आता है।

पेगासस जासूसी कांड का मामला भारत सहित दुनिया भर में गरमा गया है। इस दावे के बाद कि सरकारो ने अपने नागरिकों की जासूसी के लिए इजरायल की कंपनी एनएसओ के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, सियासत में भूचाल आ गया है।

WHO Warn about Delta variant:कोरोना वायरस का डेल्टा वैरियंट दुनिया के लिए चिंताजनक यह कोरोना के अन्य स्वरूपों की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है ये बात डब्ल्यूएचओ ने कही है।

बकरीद (Eid-al-Adha) के मौके पर लखनऊ के बकरा बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। हैरान करने वाली बात यह है कि निर्देश के बावूजद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है।

Kalyan Singh Health Condition: एसजीपीजीआई की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ शुरू की गई।

मशहूर बिजनेसमैन और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी मुंबई में क्राइम ब्रांच द्वारा की गई है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स में दिखाने के आरोप हैं।