कोरोना संकट के बीच सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई । बता दें कि संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर, महंगाई और चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों-नेताओं की जासूसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं फिर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से हंगामा किया जिससे लोकसभा को 3.30 बजे और राज्यसभा को तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।