महिंद्रा ग्रुप के चेयर पर्सन आनंद महिंद्रा आए दिन अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके ट्वीट्स बेहद ही यूनीक होते हैं जिन्हें ट्विटर यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इस बार भी महिंद्रा ने ऐसा ही एक ट्वीट किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने एक पेपर कटिंग की तस्वीर साझा की है जिसमें Fiat 1100 का विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में Fiat 1100 की कीमत महज 9,750 रुपये लिखी हुई है। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को काफी शेयर किया जा रहा है।
आनंद महिंद्रा ने अच्छे प्यारे दिन का कैप्शन देकर इस इमेज को ट्वीट किया है। आपको बता दें कि Fiat 1100 को ‘द प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड कंपनी’ तैयार करती थी। इस इमेज को शेयर करके महिंद्रा पुरानी यादों को ताजा कर रहे थे। ये वो दौर था जब ग्राहक 10,000 रुपये से भी कम रकम खर्च करके अपने परिवार के लिए एक बेहतरीन कार ख़रीद सकते थे।
महिंद्रा द्वारा साझा किया गया विज्ञापन 1963 का है जब मॉडल लॉन्च किया गया था। यह कार Fiat के 1100E मॉडल का अपडेटेड वर्जन थी और 2000 के अंत तक प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स द्वारा मुंबई में निर्मित की गई थी। Fiat 1100 दो पेट्रोल इंजन विकल्पों-1,089 cc और 1, 221 cc के साथ उपलब्ध थी।
महिंद्रा ने इस ट्वीट के साथ अपने यूजर्स की भी यादों को ताजा कर दिया है उन्हें भारत की एक बेहद पॉपुलर विंटेज कार से दोबारा रूबरु करवाया है। महिंद्रा के इस ट्वीट पर बहुत सारे लोग कमेंट कर रहे हैं और पुराने दौर की कई अन्य कारों के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।