केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट, राजधानी रांची छठे स्थान पर
रांची : देश में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड पहले स्थान पर पहुंच गया है. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर में चयनित स्मार्ट शहरों में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जारी की है.
राज्यों की रैंकिंग में झारखंड अव्वल है. वहीं, स्मार्ट सिटी रैंकिंग में राजधानी रांची को छठा स्थान मिला है. पिछले सप्ताह की गयी रैंकिंग में रांची छठे पायदान पर ही थी, लेकिन राज्यों की रैंकिंग में झारखंड आठवें स्थान पर था. यह रैंकिंग देश के 31 (राज्य व केंद्र शासित प्रदेश) और 98 चयनित स्मार्ट शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जारी की जाती है.
हर हफ्ते जारी होती है रैंकिंग
मालूम हो कि देश के विभिन्न राज्यों से चुने गये शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं की हर सप्ताह रैंकिंग तैयार की जाती है.
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इसे प्रकाशित किया जाता है. रैंकिंग सार्वजनिक करने से यह पता चलता है कि राज्यों और शहरों में चल रही योजनाओं की मॉनिटिरिंग सही तरीके से हो रही है.
सभी स्मार्ट सिटी के बीच योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतियोगी माहौल भी तैयार हो रहा है. पिछले 15 दिनों से साप्ताहिक रैंकिंग जारी की जा रही है. साप्ताहिक रैंकिंग के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, टेंडर, डीपीआर के अलावा योजनाएं पूरी करने के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये हैं.
स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले राज्य
और सुधर सकती है रांची की रैंकिंग
राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एबीडी एंड पैन सिटी प्रोजेक्ट की कुल 40 योजनाएं हैं. इनमें से 17 योजनाओं पर काम चल रहा है.
नौ अन्य योजनाओं का डीपीआर बनकर तैयार है. शेष योजनाओं के डीपीआर पर काम चल रहा है. इनमें रांची नगर निगम, जुडको व रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड की कई योजनाएं शामिल हैं. रांची नगर निगम की कई ऐसी योजनाएं पूरी होने के कगार पर हैं. इससे अगली साप्ताहिक रैंकिंग तक रांची के भी ऊपर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
राज्य अंक
झारखंड 171.59
गुजरात 137.7
राजस्थान 104.11
दिल्ली 103.39
ओड़िशा 87.09
महाराष्ट्र 62.23
मध्य प्रदेश 57.69
तेलंगाना 35.86
बिहार 35.41
कर्नाटक 33.05
उत्तर प्रदेश 30.81
सिक्किम 21.96
तमिलनाडु 21.87
असम 20.02
मिजोरम 20
छत्तीसगढ़ 15.24
गोवा 15.16
राज्य अंक
चंडीगढ़ 14.72
हरियाणा 8.86
त्रिपुरा 7.83
केरल 7.83
हिमाचल प्रदेश 7.48
पंजाब 6.76
अरुणाचल प्रदेश 2
नागालैंड 1.55
पुडुचेरी 1.36
अंडमान एवं निकोबार 1.04
पश्चिम बंगाल 1.04
जम्मू-कश्मीर 0.19
मणिपुर 0.16
दादरा व नगर हवेली 0
दमन एवं दीव 0
लक्षद्वीप 0
उत्तराखंड 0