Home Culture राजद स्थापना दिवस पर छलका लालू यादव का दर्द, कहा- चुनाव के...

राजद स्थापना दिवस पर छलका लालू यादव का दर्द, कहा- चुनाव के लिए हम तड़पते रह गए

507
0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहे।

लंबे अरसे बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दिल्ली से र्काकर्ताओं और नेताओं से वर्जुअली रूबरू होते हुए लालू प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आपलोगों के बीच मैं नहीं हूं। इस मौके पर लालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। पासवान को अपना दोस्त बताते हुए लालू ने कहा, ”आज वे हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं।”

इस बीच लालू यादव ने अपने पहले राजनीतिक भाषण में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उसकी गलत नीतियों और कोरोना महामारी का सही तरीके से नहीं निपटने की वजह से देश हजारों साल पीछे चला गया है।

उन्होंने कहा कि यह सब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने और नोटबंदी से शुरू हुआ जो अभी जारी है। इसके कारण देश अभी बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने कहा मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वादा किया था कि देश को बिकने नहीं दूंगा लेकिन आज रेलवे और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है जबकि सभी जानते हैं कि रेलगाड़ी का इस्तेमाल आम लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान 10 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह भी वादा पूरा नहीं हुआ।

इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी गैरहाजिरी में पार्टी सम्‍भालने के लिए अपने बेटे तेजस्‍वी यादव की तारीफ भी की। उन्‍होंने कहा कि बिहार में हमारी अनुपस्थिति में चुनाव हुआ। हम तड़पते रह गए। हमें मलाल है। तेजस्वी से बात होती रहती थी। उसने कहा कि पापा चिंता मत कीजिए। हम लोगों से निपट लेंगे। लालू ने राष्‍ट्रीय जनता दल के गठन से लेकर अभी तक के संघर्ष के बारे में विस्‍तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि रामकृष्‍ण हेगड़े के परामर्श से पार्टी का नाम राष्‍ट्रीय जनता दल रखा गया था।

पार्टी के स्‍थापना काल से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि समाजवादियों ने संघर्ष छेड़ा कि मंडल कमीशन लागू करो। उस समय की सरकार ने गाड़ी रोककर रास्ते में कुटाई कराई, फिर हम लोग दिल्ली पहुंचे। नारा बुलंद किया कि मंडल कमीशन लागू करो। इंडिया गेट से हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में रिहा कर दिया गया।