Home Education UPHESC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर दोबारा शुरू हुई...

UPHESC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर दोबारा शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

527
0

इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. मास्टर डिग्री के साथ NET/SET की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं.

UPHESC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है. अगर आपने संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद नेट या सेट की परीक्षा पास कर चुके हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए अधिकतम 62 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के जरिए होगा.

महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक कमीशन ने एक बार फिर 1-7 जुलाई तक दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थियों को 7 जुलाई तक आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट करना होगा. पहले इस भर्ती की परीक्षा 26 मई को होनी थी, लेकिन उसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द होगा.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा वे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या SET/SLET की परीक्षा पास होने चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र 62 साल होनी चाहिए. उम्र के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uphesconline.org पर जाना होगा. कमीशन की वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.