लखनऊ में जिला पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा आरोप है कि उनके 2 कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया गया था.
Lucknow Zila Panchayat President Election: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में हंगामा देखने को मिला है. जिला पंचायत चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जिला आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
जिला पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा आरोप है कि उनके 2 कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया गया था, जिसकी वजह से 12 सदस्य ही वोट दे सके.
सपा नेता ने सगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के नेता सुनील यादव ने कहा कि ”हमारे पास 14 सदस्य थे लेकिन उन्होंने केवल 12 सदस्यों को वोट देने की अनुमति दी. डीएम ने हमारे 2 कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया था. हम लखनऊ प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे”