लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) होना है. ऐसे में सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. माना जा रहा है विधान सभा चुनाव में बीजेपी (BJP), सपा (SP) और बीएसपी (BSP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. मायावती ने छोटे दलों से सपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधा है.
मायावती ने कहा कि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ना महालाचरी है. समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण, दलित विरोधी सोच और कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों और इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं. यह तो सभी जानते ही हैं.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसी कारण उत्तर प्रदेश के होने वाले विधान सभा चुनाव अब समाजवादी पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. समाजवादी पार्टी का ऐसा कहना और करना महालाचारी नहीं है तो और क्या है?
जान लें कि सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती लगातार ट्विटर पर बीजेपी, कांग्रेस और सपा पर हमला बोलती रहती हैं. पंजाब में विधान सभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर उतरने वाली मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले ही विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के लोक सभा चुनाव में बीएसपी, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ चुकी है.