Home News जम्मू कश्मीर के पुलवामा एनकाउंटर में 3 लश्कर के आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा एनकाउंटर में 3 लश्कर के आतंकी ढेर

12
0

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह शहीद हो गए। माना जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने 3-4 आतंकियों को घेर रखा है। दरअसल सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि पुलवामा के राजपोरा के हंजन गांव कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने उनपर गोली चला दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। कश्मीर के आजीपी विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में तीन लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

बता दें कि यह एनकाउंटर कल रात से चल रहा है और अभी तक जारी है। रिपोर्ट के अनुसार इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हैं, जिन्हें सेना ने चारो तरफ से घर रखा है। इसमे से तीन आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है। माना जा रहा है कि इन आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार है, जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मी अभी तक उन्हें पकड़ नहीं पाए हैं। वहीं घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्रोन कैमरे दिख रहे हैं, जिसको लेकर भी सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं।

आज फिर बीएसएफ के जवानों ने सुबह तकरीबन 4.25 बजे अरनिया सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन देखा। ड्रोन को मार गिराने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने इसपर गोलीबारी की, जिसके बाद यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के छोटे ड्रोन ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके घुसने की कोशिश की, लेकिन गोलीबारी के बाद यह वापस लौट गया। यह ड्रोन इलाके की निगरानी के लिए आया था। गौर करने वाली बात है कि रविवार को जम्मू के वायुसेना एयरपोर्ट पर ड्रोन के जरिए दो विस्फोट किए गए थे। जिसके बाद लगातार हर रोज ड्रोने देखे जा रहा हैं। एयर पोर्ट पर हुए विस्फोट की एनआईए जांच कर रहा है।