जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल की ओर से हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। तीन से चार आतंकवादी हैं, जो अभी तक फायरिंग कर रहे हैं। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि सेना की ओर से अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। उधर जम्मू कश्मीर के अरनिया से खबर सामने आ रही है कि यहां फिर से एक ड्रोन देखा गया। भारत-पाक सीमा पर सुबह करीब साढ़े चार बजे दिखाई दिए इस ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की तो बचकर निकल गया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया था।