प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश के चौतरफा विकास के बारे में चर्चा की। पुडुचेरी में आइएनआरसी की अगुआई वाली राजग सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले ए. नमसिवयम और भाजपा की केंद्र शासित प्रदेश शाखा के अध्यक्ष वी सामिनाथन प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
पहली बार दक्षिण भारत के इस केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल हुई है। मुख्यमंत्री एवं एआइएनआरसी संस्थापक एन. रंगासामी के मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से दो सदस्य नामसिवयम और एके साई जे सरवन कुमार शामिल हैं।
मोदी ने विधायकों के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘पुडुचेरी के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पुडुचेरी के बहुमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रयासों पर चर्चा की।’ प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान पुडुचेरी में पार्टी के प्रभारी एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे। भाजपा से संबंधित सभी छह विधायकों के साथ ही कई निर्दलीय विधायकों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की।