Home News TOP – 5 NEWS: आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

TOP – 5 NEWS: आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

2
0

1 – मोदी कैबिनेट में होने जा रहा बड़ा बदलाव, खराब प्रदर्शन वाले कई मंत्रियों की छुट्टी संभव

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। जबकि अनेक नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दो साल के बाद होने जा रहा यह बदलाव बड़ा होगा। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट के 30-35 फीसदी चेहरे बदल सकते हैं। मौजूदा समय में कैबिनेट में 21 कैबिनेट मंत्री हैं जिनकी संख्या बढ़ सकती है। जबकि स्वतंत्र प्रभार के नौ और राज्यमंत्री 23 हैं। इनकी संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश से आने वाले मंत्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं जो सीधे जनता से जुड़े हों।

2 – पर्दे के पीछे से चाल चल रहा चीन, जानें किस मकसद से भारत को टेंशन दे रहा ड्रैगन?

चीन की मदद से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन हासिल कर रहा पाकिस्तान प्रॉक्सी वार में नई चुनौती बन रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान को चीन और तुर्की से नई तकनीकी वाले ड्रोन मिल रहे हैं, जो रात और दिन दोनों वक्त कार्रवाई में सक्षम हैं। साथ ही इनको राडार के जरिये पकड़ना भी आसान नहीं है। सूत्रों का कहना है कि जम्मू की घटना एक तरह से आंख खोलने वाली है क्योंकि ड्रोन के जरिये हथियार भेजने की घटनाओं के बाद ड्रोन हमले की शुरुआत हो चुकी है। एजेंसियों का मानना है कि अगर पाकिस्तान अपनी आतंक को समर्थन देने की नीति के तहत अत्याधुनिक ड्रोन आतंकी गुटों को मुहैया कराता है तो सुरक्षा बलों के सामने नई चुनौती खड़ी होगी।

3 – National Doctor’s Day : आज चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर देश के चिकित्सा जगत के लोगों को संबोधित करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, भारत को कोरोना से लड़ने में सभी डॉक्टरों के प्रयासों पर गर्व है। आईएमए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर्स समुदाय को संबोधित करूंगा। हर साल एक जुलाई को देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।

4 – आज से लोकल ट्रेन भी दौड़ेंगी पटरी पर, कामकाजी लोगों को मिलेगी राहत

बृहस्पतिवार को कई ट्रेनें पटरी पर दौडे़ंगी। रेलवे आरक्षित ट्रेन के साथ कई अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस ट्रेन भी बहाल करने जा रहा है। कोविड काल में थमीं ट्रेनों के चलने से यात्रियों की राह आसान होगी। हालांकि ये सब ट्रेन विशेष श्रेणी वाली होंगी। लिहाजा यात्रा किराया भी अधिक होगी। आरक्षित ट्रेनों के साथ अब लोकल ट्रेन भी पटरी पर वापसी करेंगी। दिल्ली एनसीआर समेत अन्य जगहों की पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी पर लौटने से यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी। कोविड संक्रमण की कमी और अनलॉक होते राज्यों को ध्यान में रख रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

5 – RFID TAG बिना राजधानी में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद

रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (RFID) टैग के बिना दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश की छूट खत्म हो चुकी है। राजधानी में आने वाले बिना टैग कॉमर्शियल वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। सभी 124 टोल नाकों पर टैग लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत टैग रहित वाहनों पर तत्काल नया टैग लगाया जाएगा। जिन वाहनों पर टैग लगा है, लेकिन लंबे समय से इसे रीचार्ज नहीं किया गया है, उसे तत्काल रीचार्ज किया जाएगा। दिल्ली के सभी 124 टोल नाकों पर आरएफआईडीयुक्त हैंड हेल्ड डिवाइस लगा दी गई है। पहले केवल 11 टोल नाकों पर आरएफआईडी था। इस कारण बड़ी संख्या में वाहन मैनुअल टोल भरकर निकल जाते थे।