Home News कोरोना महामारी से 77 दिन में सबसे कम मौतें, सक्रिय मामलों में...

कोरोना महामारी से 77 दिन में सबसे कम मौतें, सक्रिय मामलों में भी आई 20 हजार की गिरावट

5
0

कोरोना महामारी की दूसरी लहर भले ही अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हो, लेकिन यह लगातार कमजोर पड़ रही है। करीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं और 77 दिन बाद सबसे कम मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार 47वें दिन नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए और सक्रिय मामलों में 20 हजार से ज्यादा की कमी आई। मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 37,566 नए मरीज मिले हैं, इससे पहले 18 मार्च को 40 हजार से कम 39,726 मरीज पाए गए थे। लगातार दूसरे दिन हजार से कम (907) मौतें हुई हैं। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.87 फीसद हो गई है। जबकि, मृत्युदर 1.31 फीसद है।

कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले, 37,566

कुल सक्रिय मामले, 5,52,659

24 घंटे में टीकाकरण, 52.76 लाख

अब तक कुल टीकाकरण, 32.92 करोड़

मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

कुल मामले 3,03,16,897

मौतें 907

कुल मौतें 3,97,637

स्वस्थ 56,994

कुल स्वस्थ 2,93,66,601

दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसद

जांचें (सोमवार) 17,68,008

कुल जांचे (सोम.तक) 40,81,39,287

दूसरी लहर में असम में 18 साल कम उम्र के 13 फीसद बच्चे हुए संक्रमित

असम में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 18 साल से कम उम्र के 13 फीसद से कम बच्चे संक्रमित हुए। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी है।

एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पहली अप्रैल से 26 जून के बीच असम में कुल 2,80,504 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। इनमें से 0-18 साल के 34,606 बच्चे शामिल हैं। इस आयुवर्ग में 5,755 संक्रमित पांच साल से कम और 28,851 संक्रमित छह से 18 साल की उम्र के थे।