“छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दिया सुशासन का मंत्र, युवाओं को किया खास संदेश”
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन के नवनिर्मित सभागार में आयोजित ‘मुख्यमंत्री सुशासन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन की सफलता के सूत्र बताए।
इस कार्यक्रम में IIM रायपुर के मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने शासन के पारदर्शी और ईमानदार पहलुओं से अवगत कराया।
ईमानदारी से निभाई जिम्मेदारी लाती है सकारात्मक परिणाम मुख्यमंत्री ने कहा,
“ईमानदारी और निष्ठा से काम करना जनसेवा का मूल मंत्र है। जब जनता को योजनाओं का सही लाभ मिलता है तभी सुशासन सफल होता है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जिसने सुशासन एवं अभिसरण विभाग की स्थापना की है, जहां डिजिटल फाइल ट्रैकिंग से शासन प्रक्रिया पारदर्शी हुई है।”
पंच से मुख्यमंत्री तक का सफर: संघर्ष और समर्पण की कहानी फेलो हर्षवर्धन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने अपने जीवन संघर्षों को साझा करते हुए कहा, “पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभाली, कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। निष्ठा और कर्तव्यपालन से जनता का स्नेह मिला और मैं आज यहां हूं।”
2047 तक विकसित भारत में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम बिलासपुर के फेलो मनु पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने में छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ तक ले जाना है। यह ठोस योजना है, जिसे पूरा करेंगे।”
छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक धरोहर और युवा शक्ति मुख्यमंत्री ने राज्य के खनिज संसाधनों और वन क्षेत्र की महत्ता बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया, “लोहा, लिथियम, सोना और हीरे के खजाने के साथ मेहनतकश लोग ही छत्तीसगढ़ की असली ताकत हैं। आपकी संकल्प शक्ति से हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे।”
मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप: उत्तरदायी प्रशासनिक पीढ़ी की तैयारी सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव श्री राहुल भगत ने फेलोशिप योजना का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम IIM रायपुर के साथ मिलकर संचालित है, जिसमें युवाओं को गवर्नेंस में व्यावहारिक अनुभव और उच्च शिक्षा दी जाती है। यह फेलोशिप शासन की बेहतर नीतियों और पारदर्शिता में योगदान देगी।
फेलोशिप का प्रोस्पेक्टस और अंजोर विजन डॉक्युमेंट का विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने फेलोशिप के प्रोस्पेक्टस का विमोचन किया और विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्युमेंट भेंट किया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।