संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है. आमतौर पर संसद (Parliament) का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है.
सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल (Corona Virus Proticol) का पालन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविड रोधी टीके (Corona Virus Vaccine) की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे.