Home News ममता बनर्जी ने कहा- राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्टाचारी शख्स, हवाला केस...

ममता बनर्जी ने कहा- राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्टाचारी शख्स, हवाला केस की चार्जशीट में था नाम

30
0

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के बीच चल रहा तनाव और विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर बड़ा हमला बोला है. ममता ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी बताया है. 

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्टाचारी हैं. 1996 के हवाला जैन केस में राज्यपाल का नाम था. इस मामले की चार्जशीट में भी जगदीप धनखड़ का नाम था.

क्लीक करे-

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए तीन बार पत्र लिखे. ममता ने कहा कि मुझे कहना पड़ रहा है कि राज्यपाल एक भ्रष्टाचारी हैं. केंद्र सरकार एक भ्रष्टाचारी को राज्यपाल कैसे बना सकती है. उस चार्जशीट में गवर्नर का नाम था कि नहीं था. आप चार्जशीट निकालिए. पहले कोर्ट को मैनेज किया, इसके बाद फिर कोर्ट केस हुआ. इसका अब तक फैसला नहीं हुआ.