Home News आर्थिक सुधारों को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कोविड प्रभावित सेक्टर्स...

आर्थिक सुधारों को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ का राहत पैकेज

30
0

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए केंद्र सरकार ने एक राहत के तौर पर इस पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक सुधार को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार ने कुछ और राहत देने का फैसला किया है.  सरकार ने 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटीड स्कीम की घोषणा की है. इसमें हेल्थ केयर सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. बाकी के 60 हजार करोड़ अन्य सेक्टर्स के लिए देने का फैसला किया गया है.

हेल्थ केयर सेक्टर के लिए गारंटीड स्कीम के तहत 7.95 फीसदी की दर से लोन बांटे जाएंगे. किसी एक एंटिटी को मैक्सिमम 100 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा. गारंटीड ड्यूरेशन 3 सालों का होगा. अन्य सेक्टर्स को 8.25 फीसदी की दर से लोन मिलेगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि आज आर्थिक सुधार के लिए आठ उपायों की घोषणा की जाएगी, जिसमें चार बिल्कुल नये हैं. इसके अलावा 1.5 लाख करोड़ के एडिशनल इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई है. 

यहाँ पर क्लीक करे-