Home News जनता कर्फ्यू खत्म, रविवार को भी खुला बाजार

जनता कर्फ्यू खत्म, रविवार को भी खुला बाजार

29
0

जिले में सप्ताहांत में लगाया जाने वाला कोरोना जनता कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है। यही वजह है कि महीनों बाद रविवार को बाजार खुले और सामान्य दिनों की तरह आवागमन जारी रहा। हालांकि रात्रि कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। सरकार से मिली हरी झंडी के बाद कलेक्टर ने शनिवार की रात ही इसके आदेश जारी कर दिये हैं।

प्रदेश के साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो गया है। हर दिन मिलने वाले नये मरीजों की संख्या इकाई में हो चुकी है वहीं सक्रिय केस भी घटकर 21 बचे हैं। पाजिटिविटि दर भी घटकर 0.08 रह गई है। जिले की रिकवरी दर भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जो रविवार को 98.63 फीसद दर्ज की गई। इसी वजह से रविवार को सभी दुकान और बाजारों को कोविड प्रोटोकाल के तहत खोलने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के बाद महीनों बाद रविवार की सुबह सामान्य नजर आई।

लोग सामान्य दिनों की तरह आवाजाही कर रहे थे तो दुकानें और बाजार भी खुले। हालांकि कोरोना अभी नियंत्रित हुआ है खत्म नहीं इसलिए प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन जिसमें मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं रात्रि कर्फ्यू अभी भी लागू रहेगा जिसके तहत रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। विदित हो कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिले में 52 दिन के लिए कोरोना जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद एक जून से शहर को अनलाक तो किया गया लेकिन शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू जारी था। कोरोना की घटती रफ्तार के कारण अब इसे भी खत्म करने का निर्णय लिया गया है।