Home Government Scheme गरियाबंद – खाद दवाई दुकानों में दबिश, देवभोग की दुकान में भारी...

गरियाबंद – खाद दवाई दुकानों में दबिश, देवभोग की दुकान में भारी अनिमियता, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

53
0

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – देवभोग CGTOP36 लगातार खाद बीज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया खबर का असर कृषि विभाग की ब्लाक स्तरीय जांच टीम सक्रिय हो गई है। टीम के सदस्यों ने आज देवभोग की बड़ी खाद दुकान का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने देवभोग के रितेश अग्रवाल की खाद दुकान में छापामार शैली में जांच की।

इनमें रितेश खाद भंडार में स्टक और पंजी संधारण में भरी गड़बड़ियां पाई गई। इसलिए विक्रय अनुमति पर रोक लगा दिया गया है दुकान मालिक को कड़ी चेतावनी देते हुये शो कॉज़ नोटिस जारी किया गया है। उनकी दुकानों पर उर्वरक का रेट और स्टॉक की मात्रा का प्रदर्शन नहीं किया गया था। स्टॉक पंजी का संधारण भी समुचित तरीके से नहीं होना पाया गया।

सहायक संचालक कृषि नरसिंह ध्रुव ने बताया कि नई नीति के अंतर्गत दुकानदारों को पॉस मशीन के जरिये उर्वरक बेचने के निर्देश दिए गए हैं। सहकारी समिति और निजी दुकानदारों दोनों के लिए यह व्यवस्था जरूरी है। निरीक्षण में पहुंची टीम इस ब्यवस्था को जरूर देखती है। पॉज़ और स्टॉक की भौतिक उपलब्धता में कोई अंतर नहीं होने चाहिए।

निरीक्षण के लिए आज गई टीम में सहायक संचालक कृषि नरसिंह ध्रुव और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवभोग जे एन नाग विकास अधिकारी मैनपुर भावेश शांडिल्य सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल थे। ध्रुव ने बताया कि खेती किसानी के सम्पूर्ण सीज़न के दौरान यह टीम आकस्मिक रूप से कहीं पर भी अचानक रूप से जांच के लिए पहुंच सकती है ताकि किसानों को उचित दर और मात्रा में गुणवत्ता पूर्ण खाद एवं दवाई मिल सके।

क्या कहते है अधिकारी

विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं रितेश खाद भंडार में स्टाक और पंजी संधारण में त्रुटि पाया गया है इसलिए विक्रय अनुमति पर रोक लगा दिया गया है – मोनू गजभिए