Home News 6 साल पहले किराए-भाड़े को लेकर हुई थी मारपीट, आरोपी का हाथ...

6 साल पहले किराए-भाड़े को लेकर हुई थी मारपीट, आरोपी का हाथ टूट गया था, इसलिए बदला लेने के लिए 6 बदमाशों को भेजा

13
0

कोटा में तीन दिन पहले बीच सड़क पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अपने 6 साथियों को वारदात को अंजाम देने के लिए फल सब्जी मंडी भेजा था। बताया जा रहा कि पहले इमरान भी मंडी में काम करता था। अगस्त 2015 में किराया भाड़ा विवाद को लेकर इमरान व व्यापारी कैलाश मीणा के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें इमरान का हाथ टूटा था।

मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गई थी। तब से ही इमरान बदला लेना चाहता था। इमरान अक्टूबर 2020 में विज्ञान नगर थाने में दर्ज मामले में पिछले 6-7 माह से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान उसने व्यापारी पर फायरिंग की प्लानिंग की थी।

पुलिस ने पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपी इमरान कालिया (30), सोहेल खान (24), इनायत हुसैन (24) व दानिश उर्फ डोरेमोन (20) शामिल है। इनके पास से एक बाइक बरामद की है। इनमें मुख्य आरोपी इमरान पर शहर के विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज है, इस पर 5 हजार का इनाम घोषित था। जबकि सोहेल पर 4, इनायत पर 2 व दानिश पर एक मामला दर्ज है। पुलिस चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात में 7 बदमाश शामिल थे। 3 बदमाश अभी फरार हैं।

नदी के पास खड़ी मिली बाइक

बाइक सवार बदमाश फरारी के दौरान बारां जिले के छबड़ा कस्बे में पहुंच गए थे। यहां किसी सहयोगी की मदद से फरारी काट रहे थे। कोटा पुलिस ने बारां पुलिस की मदद से गुगोर अमेठीयो से बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों की बाइक पार्वती नदी के पास खड़ी मिली थी।

ये है मामला

सोमवार को वारदात के दिन 2 बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए थे। तीन बदमाश दूर खड़े रहे जबकि 3 बदमाश दुकान के सामने आकर चिल्लाने लगे ‘कैलाश मीणा कैलाश मीणा’। एक बदमाश ने बाइक से उतर कर 4-5 फायर कर दिए थे। लेकिन फायरिंग में व्यापारी व दुकान पर बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। फायरिंग के बाद सभी 6 बदमाश फरार हो गए थे। वहीं मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त की शहर में नाकाबंदी करवा दी थी।