Home News भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

21
0

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory) ने ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी पीआरएल की अधिकारिक वेबसाइट www.prl.res.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 25 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.

इन पदों पर होगी भर्तियां
लाइब्रेरी ट्रेनी – 3 पद
ऑफिस ट्रेनी – 18 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेनी – 2 पद
हिंदी ट्रॉन्सलेटर ट्रेनी – 1 पद
हिंदी टाइपिस्ट ट्रेनी – 1

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
हिंदी ट्रॉन्सलेटर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.

हिंदी टाइपिस्ट ट्रेनी के पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थी के पास प्रथम श्रेणी बीएससी कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

लाइब्रेरी ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थी का पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में 60 फीसदी नंबरों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit)
हिंदी ट्रॉन्सलेटर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एक वर्ष की संविदा के लिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होनी की तिथि- 11 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – www.prl.res.in