Home News घर का काम रुकवा परेशान किया, 2.25 लाख पहले ले चुका था;...

घर का काम रुकवा परेशान किया, 2.25 लाख पहले ले चुका था; ACB की टीम ने 75 हजार लेते किया गिरफ्तार

13
0

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर पटवारी सौरभ गर्ग को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैक किया है। पटवारी सौरभ गर्ग द्वारा यह राशि फरियादी से कृषि भूमि पर मकान निर्माण की एवज में मांगी गई थी। जिसके लिए पूर्व में सौरभ द्वारा पूर्व में ही फरियादी से 2 लाख 25 हजार की राशि वसूल ली गई थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को भ्रष्टाचार की आखिरी किश्त देते हुए पटवारी सौरभ गर्ग को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि फरियादी द्वारा पटवार मंडल सीसारमा में कार्यरत पटवारी सौरभ के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें फरियादी ने बताया कि वह सीसारमा क्षेत्र में कृषि भूमि पर मकान बनवा रहा है। लेकिन पटवारी सौरभ गर्ग मकान निर्माण की एवज में फरियादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद रुपए नहीं देने पर सौरभ ने मकान का निर्माण भी रुकवा दिया था।

इसके बाद परेशान होकर फरियादी ने सौरभ को 2 लाख 25 हजार की राशि भी दी। सौरभ ने अधिकारियों का हवाला देकर 75 हजार रुपए की मांग करने लगा। जिसके बाद सोमवार को से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल ACB की टीम सौरभ के दस्तावेजों की जांच में जुटी है।