Home News दक्षिण रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3322 पदों पर निकाली भर्ती, 30...

दक्षिण रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3322 पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक अप्लाई कर सकेंगे 10वीं पास कैंडिडेट्स

11
0

दक्षिण रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए फिटर, वेल्डर, पेंटर समेत कुल 3322 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए www.sr.indianrailways.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 3322

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 10वीं, 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मान्यता प्राप्त) भी होना चाहिए। पदानुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

जनरल- 100 रुपए
एससी, एसटी और महिला- कोई शुल्क नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।