Home News रेलवे ने बढ़ाई समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या, मिलेगी कंफर्म टिकट, देखिए...

रेलवे ने बढ़ाई समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या, मिलेगी कंफर्म टिकट, देखिए कब से शुरू हो रहा रिजर्वेशन

21
0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी हैं. समर सीजन में यात्रियों की डिमांड पर मध्य रेलवे उत्तर भारत के लिए सेवाओं में विस्तार कर रही है. इनमें मुंबई से गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा और छपरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू हो गया है. आइए देखें पूरी लिस्ट.

रेलवे ने किया ट्वीट: रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. इन ट्रेनों की घोषणा के साथ ही रेलवे ने मुंबई लौटने वाले यात्रियों से अपील की है कि नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

देखें ट्रेनों की लिस्ट
मुंबई – गोरखपुर स्पेशल

ट्रेन नंबर : 01359 मुंबई – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का 21.05.2021 से 31.05.2021 तक विस्तारित किया गया है.

ट्रेन नंबर : 01360 गोरखपुर – मुंबई स्पेशल ट्रेन का 23.05.2021 से 02.06.2021 तक विस्तारित किया गया है.

मुंबई-दानापुर स्पेशल

ट्रेन नंबर 01361 मुंबई-दानापुर स्पेशल को दिनांक 27.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01362 दानापुर-मुंबई को दिनांक 28.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

मुंबई-दरभंगा स्पेशल

ट्रेन नंबर 01363 मुंबई-दरभंगा स्पेशल को दिनांक 25.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01364 दरभंगा-मुंबई को दिनांक 27.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

मुंबई-छपरा स्पेशल

ट्रेन नंबर 01365 मुंबई-छपरा स्पेशल को दिनांक 22.05.2021 और 29.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01366 छपरा-मुंबई को दिनांक 24.05.2021 और 31.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

20 मई से शुरू हुआ रिजर्वेशन

इन सभी ट्रेनों के लिए 20 मई 2021 से रिजर्वेशन शुरू हो गया है. यात्री सभी कंपयूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in की वेबसाइट से कर सकते हैं.