Home News देश के 17 राज्यों में शिक्षकों की बंपर भर्तियां, सैलरी लाखों में

देश के 17 राज्यों में शिक्षकों की बंपर भर्तियां, सैलरी लाखों में

24
0

देश के 17 राज्यों के विभिन्न जिलों में शिक्षकों की भर्तियों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in या tribal.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां विभन्न राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षकों के कुल 3479 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी
अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1244 पद

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – 1944 पद

प्रिंसिपल – 175 पद

वाइस प्रिंसिपल – 116

शैक्षणिक योग्यता

प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी का स्नातक पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

इतनी मिलेगी सैलरी

पीजीटी – लेवल 8 (47600- 151100)

टीजीटी – लेवल 7 (44900 – 142400)

प्रिंसिपल – लेवल 12 (78800 –209200)

वाइस प्रिंसिपल – लेवल 10 (56100- 177500)

किस राज्य में कितने पद

हिमाचल प्रदेश – 8 पद

झारखंड – 208 पद

जम्मू एवं कश्मीर – 14 पद

मध्य प्रदेश – 1279 पद

आंध्र प्रदेश – 117 पद

छत्तीसगढ़ – 514 पद

गुजरात – 161 पद

महाराष्ट्र – 216 पद

मणिपुर – 40 पद

सिक्किम – 44 पद

तेलंगाना – 262 पद

त्रिपुरा – 58 पद

उत्तर प्रदेश – 79 पद

उत्तराखंड – 9 पद

मिजोरम – 10 पद

ओडिशा – 144 पद

राजस्थान – 316 पद
महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रैल 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 मई 2021