Home News ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती, 44 हजार से ज्यादा है सैलरी

ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती, 44 हजार से ज्यादा है सैलरी

16
0

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 346 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आयोग ने दोनों भर्तियों के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए हैं. दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की शुरुआत और अंतिम तारीखें भी भिन्न-भिन्न हैं. इन पदों के लिए आवेदन ओपीएससी की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.

होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर

कुल वैकेंसी- 186. सामान्य वर्ग – 87, एसईबीसी- 06, एससी-
08 एसटी- 85

पे स्केल- लेवल 10 (44900/-)
महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआत- 22 मई 2021

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 22 जून 2021

रजिस्टर्ड ऑनलाइल आवेदन के सबमिशन की लास्ट डेट- 29 जून 2021

आवेदन शुल्क- 500 रुपये

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधितम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास बीएचएमएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ में सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी और ओडिशा स्टेट बोर्ड ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन्स में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर

कुल वैकेंसी- 170. सामान्य वग- 100, एससी- 14, एसटी- 56

पे स्केल- लेवल 10 (44900/-)

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआत- 15 मई 2021

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 18 जून 2021

रजिस्टर्ड आवेदन को सबमिट करने की लास्ट डेट- 25 जून 2021

आवेदन शुल्क- 500 रुपये

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधितम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ में सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी और ओडिशा स्टेट बोर्ड ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन्स में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.