जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व दिल्ली सरकार के विशेष सलाहकार राकेश सिंहा मंगलवार को बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। ज्ञात हो कि सिंहा छत्तीसगढ़ के प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी भी हैं और आसन्न चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल ने उन्हें उक्त जिम्मीदारी विशेष तौर पर सौंपी है। उनके दो दिवसीय प्रवास में वे बस्तर लोकसभा के अब तक सभी घोषित प्रत्याशियों की जगदलपुर में बैठक लेंगे साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र व कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा चुनावी रणनीतियों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे ।
आप नेता सिंहा बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और सुकमा के प्रत्याशियों और उक्त विधानसभाओं के चुनाव संचालकों एवं पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में विधानसभावार की जा रही चुनावों की तैयारी की समीक्षा की जाएगी और प्रत्याशियों सहित उपस्थित कार्यकताओं के साथ गोपनीय चुनावी रणनीति और कार्ययोजना साझा की जाएगी। दूसरे दिन बुधवार को वे प्रत्येक विधानसभाओं का दौरा करेंगे, इस दौरान वे कार्यालयों की वस्तु स्थिति एवं प्रचार-प्रसार की कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य ने कहा कि केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है, जिसके तहत चुनावों तक अब हर पखवाड़े पार्टी के बड़े व अनुभवी नेताओं का बस्तर प्रवास की क्रमबद्ध योजना है।