इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने फाइनेंस ऑफिसर, हिंदी ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर समेत अन्य 139 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 11 मई तक निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 139
पद संख्या
वित्त अधिकारी 01
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 02
हिंदी अधिकारी 01
सहायक खेल अधिकारी 01
वैज्ञानिक अधिकारी 01
जूनियर तकनीकी अधीक्षक 01
सहायक सुरक्षा अधिकारी 01
कोच 06
जूनियर अधीक्षक 32
फार्मासिस्ट 01
जूनियर लैब असिस्टेंट 52
जूनियर असिस्टेंट 39
ड्राइवर 01
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। पदों के मुताबिक योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 32 साल तक होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और पदानुसार आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
जरूरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 अप्रैल
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 11 मई
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
ग्रुप ए पोस्ट- 500 रुपए
ग्रुप बी और सी पोस्ट- 250 रुपए
IIT रुड़की के नियमित कर्मचारियों, SC, ST, दिव्यांग, महिला- कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।