Home News 4 दिन में ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वसूला 12 लाख से...

4 दिन में ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वसूला 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जानिए कैसे

11
0

देश के दूसरे शहरों की तरह से कोरोना को देखते हुए नोएडा (Noida) में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के साथ ही दिन में भी मॉस्क (Face Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग कर रही है. बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. कोविड-19 (Covid 19) महामारी की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइड लाइन को तोड़ने पर वाहनों के भी चालान काटने के साथ उन्हें सीज किया जा रहा है.

पहला दिन- 8 अप्रैल

बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 3364 व्यक्तियों

1685 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,99,900 रुपये की रकम वसूली गई. साथ ही 27 वाहनों को सीज भी किया गया.
70 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोप में विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत 30 एफआईआर भी दर्ज की गईं.

दूसरा दिन- 9 अप्रैल

बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 6006 व्यक्तियों का चालान करते हुए 6,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

1262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 23 वाहनों को सीज भी किया गया.

77 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोप में विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत 30 एफआईआर भी दर्ज की गईं.

तीसरा दिन- 10 अप्रैल

बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2727 व्यक्तियों का चालान करते हुए 2,77,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

1331 वाहनों का चालान करते हुए कुल 94,500 रुपये का जुर्माना वसूल गया गया. साथ ही 07 वाहनों को सीज भी किया गया.

131 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोप में विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत 32 एफआईआर भी दर्ज की गईं.

चौथा दिन- 11 अप्रैल

बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2014 व्यक्तियों का चालान करते हुए 2,01,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

1604 वाहनों का चालान करते हुए कुल 34,300 रुपये जुर्माना वसूल गया गया. साथ ही 05 वाहनों को सीज भी किया गया.

90 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोप में विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत 25 एफआईआर भी दर्ज की गईं.

पुलिस कमिश्नर का आदेश, चेकिंग करते रहें

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माईक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम और स्वयं पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रहने का आदेश दिया है. उनका कहना है कि जैसे भी हो चेकिंग करते रहें और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करते रहें. गौरतलब रहे पुलिस की ओर से कोविड गाइड लाइन्स, सोशल डिस्टेंसिनग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने और नाइट कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.