Home News IP GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवकों की बंपर भर्ती, जानें क्या...

IP GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवकों की बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता

10
0

चंडीगढ़ सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak) की बंपर भर्ती निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट cgpost.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1137 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां
ग्रामीण डाक सेवक – 1137 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्त चंडीगढ़ सर्किल में की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 8 मार्च 2021
ऑनलाइन की अंतिम तिथि – 7 अप्रैल 2021