मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल और असम के बाद केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे हैं। शिवराज ने यहां केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शुक्रवार को बेपूर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए राहुल से पूछा- बंगाल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के साथ और केरल में खिलाफ में चुनाव मैदान में, कांग्रेस-लेफ्ट का यह रिश्ता क्या कहलाता है।
दरअसल, केरल में कांग्रेस जहां लेफ्ट की अगुवाई वाले एलडीएफ गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटी है तो पश्चिम बंगाल की सियासी जंग में दोनों एक साथ कदम ताल कर रही हैं। ममता बनर्जी को चुनावी मात देने के लिए कांग्रेस-लेफ्ट एक साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। बंगाल में याराना और केरल में दो-दो हाथ करती नजर आ रही है। इसको लेकर ही शिवराज ने केरल में कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।
उन्होंने आगे कहा- राहुल देश छोड़दास नेता हैं। जब कोई बड़ा मुद्दा आता है, तो वे देश से बाहर चले जाते हैं। वे कहां जाते हैं, ये किसी को पता नहीं रहता है। जो कांग्रेस का भला नहीं कर सके, वे जनता का भला क्या करेंगे। मुख्यमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विजयन जवाब दें कि गोल्ड स्कैम की आरोपी महिला मुख्यमंत्री आवास पर बार-बार क्यों आती थी? एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद सीएम ऑफिस ने कस्टम ऑफिसर पर दबाव डाला या नहीं?
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाए कानून को केरल में बीजेपी की सरकार आने के बाद लागू करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने केरल को जिहादियों के हवाले कर दिया है। यहां लव जिहाद चल रहा है लोभ, लालच, डर, नाम बदलकर भ्रमितकर कई जिंदगियां बर्बाद करने का अपराध किया जा रहा है। हम लव के खिलाफ नहीं हैं जिहाद के खिलाफ हैं। जहां बीजेपी होगी वहां लव जिहाद चलने नहीं देगी। इससे ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान लव जिहाद का मुद्दा उठाया था और सभा में जय श्रीराम के नारे लगवाए थे।
ठगों का गठबंधन
शिवराज ने कहा ये विध्वंसकारी दलों का ठग बंधन है। इनकी नीतिया केरल को धर्म के नाम पर बांटने वाली रही हैं। ये एक असफल दलों का ठगबंधन है, जो केरल की जनता का कल्याण करने में असफल रहे हैं। जो कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के साथ खड़ी है। वहीं, कांग्रेस केरल में उनके खिलाफ लड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कोंगद और चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में जन सभा को संबोधित किया।