प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) को लेकर कोकराझार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि असम में पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने एनडीए (NDA) को भरपूर आशीर्वाद दिया है. पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है.
मैं आपके घर के सदस्य की तरह: पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है. हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे. हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे. हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.’
पीएम ने कहा, ‘पूरा हिंदुस्तान जानता है कि असम के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है. असम के विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है. असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है.’
पीएम ने कहा, ‘पूरा हिंदुस्तान जानता है कि असम के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है. असम के विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है. असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है.’