प्रदेश की सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद (Sujangarh, Sahada and Rajsamand) विधानसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-election) के लिये नामांकन-पत्र भरने का आज अंतिम दिन है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक 16 उम्मीदवारों ने 17 नामांक-पत्र (Nomination) दाखिल किए हैं. दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अभी तक पर्चा नहीं भरा है. वे आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गत 3 दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) स्वीकार नहीं गए थे. 30 मार्च नामांकन करने का
अंतिम दिन है. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की 31 मार्च को जांच की जाएगी. 3 अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 17 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.
23 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन-पत्र भरने का कार्य 23 मार्च से प्रारंभ हो गया था. पहले दिन किसी भी आवेदक ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नहीं किया था. दूसरे दिन सुजानगढ़ के लिए केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ. तीसरे दिन 5 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए थे. चौथे दिन शुक्रवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 10 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन-पत्र दाखिल किए थे.
बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा
बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार तीनों विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में आज अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस अवसर पर तीनों सीटों पर कांग्रेस की चुनावी सभाएं होंगी. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के भी दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस का यह रहेगा कार्यक्रम
ये लोग मंगलवार को सुबह 10.15 पर हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होंगे. 11 बजे सुजानगढ़ पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे सुजानगढ़ से रवाना होंगे और 1.15 पर सहाड़ा पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. ये 2.30 बजे सहाड़ा से रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे राजसमंद पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.