Home News होली से पहले बेलगाम कोरोना, महाराष्‍ट्र के बाद दिल्‍ली और पंजाब के...

होली से पहले बेलगाम कोरोना, महाराष्‍ट्र के बाद दिल्‍ली और पंजाब के आंकड़ों ने भी डराया

10
0

महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों (Coronavirus Cases) की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. तीनों ही राज्यों में रोजाना के हिसाब से रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद अब तक सबसे अधिक हैं. वहीं दिल्ली में करीब साढ़े तीन महीने बाद 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंजाब में करीब तीन हजार नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए

सर्वाधिक मामले हैं. वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है. विभाग ने बताया कि 6.39 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे.

इसके अलावा पंजाब में रविवार को 2,963 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 2,155 लोग ठीक हुए हैं वहीं इस बीत 69 लोगों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में रविवार को रिकॉर्ज 40,414 केस दर्ज किए गए जबकि इस बीच 108 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में मृत्यु दर फिलहाल 2 प्रतिशत पर है.

वहीं मुंबई में रविवार को 6,923 केस सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,98,674 पहुंच गए हैं.