Home News बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की कॉपी का वेरिफिकेशन पूरा, रिजल्ट सबसे...

बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की कॉपी का वेरिफिकेशन पूरा, रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए करें रजिस्ट्रेशन

11
0

Bihar Board 12th result 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से 12वीं क्लास का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. इस वर्ष बिहार बोर्ड में 12वीं कक्षा के लिए करीब 13 लाख आवेदन हुए थे. 23 मार्च 2021 को बोर्ड में टॉपर्स का वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो गया है. स्टूडेंट रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. टॉपर्स की जांच के लिए हर साल बोर्ड टॉप 10 हाई स्कोर पाने वाले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है.

अब किसी भी दिन बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो सकता है. इसके लिए स्टूडेंट दिए गये फॉर्म में मांगे गये डिटेल को भरकर अभी से रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्टर करने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर खबर सबसे पहले एसएमएस या मेल के जरिये पहुंचाई जायेगी.

पिछले वर्ष भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया था. देश के बाकी सभी शिक्षा बोर्ड ने महामारी के कारण अपने यहां पर परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. इस बार भी बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन के बाद मार्क्स फीड करने के लिए करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया, जिससे टाइम भी कम लगा और मार्क्स बिना गलती के पोस्ट हो गए हैं.