Home News Sarkari Naukri: जूनियर इंजीनियर की 600 से अधिक वैकेंसी, ppsc.gov.in से करें...

Sarkari Naukri: जूनियर इंजीनियर की 600 से अधिक वैकेंसी, ppsc.gov.in से करें आवेदन

15
0

PPSC Recruitment : पंजाब लोकसेवा आयोग ने जूनियर सिविल इंजीनियर पदों के लिए भर्तियां निकाली है. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिग्री या मास्टर्स किए हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ये नौकरियां जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉर्पोरेशन में हैं.

पंजाब में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्ययर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के शानदार अवसर हैं. दरअल, पंजाब लोकसेवा आयोग जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां कर रहा है.

नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर के लिए 612 वैकेंसी है. इसमें 585 नौकरियां जल संसाधन विभाग में हैं. जबकि 27 पद जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉर्पोरेशन में हैं. अभ्यर्थियों को राजस्थान लोकसेवा आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना है.

आवेदन की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 अप्रैल 2021

आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष

पदों का विवरण

जल संसाधन विभाग- 585

जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉर्पोरेशन- 27

आवेदन शुल्क

सामान्य – 3000 रुपये

सभी राज्यों के एससी, एसटी वर्ग व पंजाब के पिछड़े वर्ग – 1125 रुपये

पंजाब के दिव्यांग – 1750 रुपये

शैक्षणिक योग्यता- जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स या डिग्री होल्डर अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ पंजाबी भाषा के साथ 10वीं पास होना भी जरूरी है.

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले पंजाब लोकसेवा अयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.

-होम पेज पर Open Advertisement पर क्लिक करें.

-अब एक नया पेज खुलेगा, संबंधित पद के नोटिफिकेशन के सामने Apply/view पर क्लिक करें.

-अब पेज पर सबसे नीचे Apply online पर क्लिक करें.

-अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.

-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

-अब आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारियां भरें.

-फॉर्म सबमिट करें.

-आवेदन शुल्क का पेमेंट करें.

-आवेदन फॉर्म और शुल्क पेमेंट करने का प्रिंट आउट निकाल लें.