Home News Ind vs Eng: टक्‍कर बराबरी पर होने के बावजूद इंग्‍लैंड पर भारी...

Ind vs Eng: टक्‍कर बराबरी पर होने के बावजूद इंग्‍लैंड पर भारी है टीम इंडिया का पलड़ा, जानिए कैसे?

19
0

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पांचों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्‍लैंड को चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. जहां जून में उसका सामना न्‍यूजीलैंड से होगा. फिलहाल तो भारत की नजर 12 मार्च से इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज पर है. पांचों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच टक्‍कर की बात करें तो दोनों के बीच फिलहाल टक्‍कर बराबरी पर है. दोनों के बीच अभी तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए है. जिसमें 7 में भारत ने और 7 में इंग्‍लैंड ने जीत दर्ज की. इस बार दोनों के पास बढ़त लेने का मौका है.दोनों के बीच पहला टी20 मैच 19 दिसंबर 2007 को खेला गया था, जिसे भारत ने 18 रन से जीता और पिछला टी20 मैच 8 जुलाई 2018 को खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

दोनों के बीच खेले गए कुल 14 टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट पर 218 रन बना दिए थे. ये वहीं मैच है, जिसमें युवराज सिंह ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्‍के जड़ दिए थे. भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में इंग्‍लैंड का सबसे बड़ा स्‍कोर 6 विकेट पर 200 रन है.

दोनों के बीच सबसे कम स्‍कोर का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम है. इंग्‍लैंड की टीम 2012 में दूसरी पारी में 80 रन बना पाई थी. वहीं इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत का टी20 में सबसे कम स्‍कोर 9 विकेट पर 120 रन का है.ये भी पढ़ें :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है . कोहली ने 12 मैचों में 31.45 की औसत से कुल 346 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑयन मॉर्गन है, जिन्‍होंने 11 मैचों में 31.40 की औसत से कुल 314 रन बनाए. जिसमें दो अर्धशतक शामिल है.

सबसे ज्‍यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए. चहल ने 6 मैचों में कुल 9 विकेट लिए.