Home News धमतरी : जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी 07 मार्च को मधुबन धाम...

धमतरी : जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी 07 मार्च को मधुबन धाम में

16
0

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापाक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के गांवों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार 07 मार्च को मगरलोड के मधुबन धाम (ग्राम-रांकाडीह) में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में यह प्रदर्शनी मगरलोड के सिंगपुर में लगाया जाना प्रस्तावित था। स्थल में आंशिक संशोधन करते हुए जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी अब मधुबन धाम में लगाई जाएगी।