छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी (ABVU) की विशेष और पूरक परीक्षा सोमवार सुबह 10.30 बजे से शुरू हो गई है। इसके लिए MA के 13 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। हालांकि 12458 परीक्षार्थी ही घर बैठे एग्जाम देंगे। खास बात यह है कि उनको पेपर सॉल्व करने के लिए 72 घंटे का समय मिलेगा। यानी कि यूनिवर्सिटी ओपन बुक पद्धति से एग्जाम ले रही है।
परीक्षा में बिलासपुर सहित मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ जिले के सभी कालेजों में सुबह 10.30 बजे से पूरक और विशेष परीक्षा शुरू होगी। इस दौरान 12458 परीक्षार्थी अपने घर से पर्चा हल करेंगे। पर्चा लिखने के बाद संबंधित परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट का भी सहारा ले सकते हैं। खास बात यह है कि आधे से ज्यादा छात्र-छात्राएं अंग्रेजी और हिंदी के ही परिणाम से असंतुष्ट हैं।
आंसरशीट का पहला पेज करना होगा वेबसाइट पर अपलोड
यूनिवर्सिटी, UGC और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, या जो परीक्षा नहीं दे पाए हैं, जो ATKT, सप्लीमेंट्री हैं, उनकी विशेष परीक्षा होगी। ऐसे छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने पहले परीक्षा फार्म भराया था। एग्जाम के दौरान छात्रों को उत्तरपुस्तिका का प्रथम पृष्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा है। इसके अलावा ए-4 साइज के पेपर पर स्वयं से लिखकर जमा करनी होगी।
राइटिंग नहीं मिली तो माना जाएगा कि नकल की गई
परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह के मुताबिक, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बिना प्रवेश पत्र के उत्तरपुस्तिका जमा नहीं होगी। प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले वेबसाइट और छात्रों को उनके यूजर ID पर भेज दिया जाएगा। A-4 साइज के पेपर पर स्वयं से लिखना है। राइटिंग का मिलान भी किया जा सकता है। अगर राइटिंग नहीं मिली तो इसे नकल माना जाएगा। परीक्षार्थी 9 फरवरी की शाम 5 बजे तक उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते हैं।