बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी स्थित खरीदी केंद्र से पिकअप सवार दर्जन भर लोगों ने 45 बोरा धान पार कर दिया। वहीं, यहां सुरक्षा में तैनात चौकीदार देखते रह गए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। बिल्हा के वार्ड क्रमांक पांच निवासी धर्मेंद्र तिवारी ग्राम पौंसरी स्थित सोसाइटी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सोसाइटी को धान खरीदी केंद्र बनाया गया है, जहां हमाली व चौकीदारी करने के लिए उन्होंने 9 मजदूरों को लगाया है। यहां किसानों से खरीदी किए गए धान को एकत्र कर रखा गया है। गुस्र्वार की देर रात करीब तीन बजे हमाल व चौकीदार सो रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि पिकअप सवार दर्जन भर से अधिक युवक धान की बोरियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए जाली तार को काटकर धान की बोरियों को लोड कर भाग गए।
इस बीच उनकी नजर पड़ी तो चोर-चोर की आवाज देकर चिल्लाने लगे। लेकिन, तब तक पिकअप व उसमें सवार लोग धान को लेकर भाग निकले। बाद में उन्होंने इस घटना की सूचना प्रबंधक तिवारी को दी। धान चोरी होने की खबर मिलते ही वे खरीदी केंद्र पहुंचे। इस दौरान तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने 45 बोरा धान पार कर दिया है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बिना नंबर की गाड़ी में आए थे
प्रबंधक तिवारी ने हमाल व चौकीदार से जानकारी ली, तब उन्होंने बताया कि गाडी में नंबर नही लिखा था। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। तब पता चला कि पिकअप सवार चोर भोजपुरी तरफ भागे हैं। चोरी गई धान की कीमत 33 हजार छह सौ 24 स्र्पये बताई जा रही है।