Home News सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 4 लाख 73 हजार हितग्राही लाभान्वित…

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 4 लाख 73 हजार हितग्राही लाभान्वित…

11
0

समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 4 लाख 73 हजार 338 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के 6 से 17 वर्ष आयु के निःशक्त बच्चे, 18 वर्ष या अधिक आयु के सामान्य निःशक्त व्यक्ति और बौने व्यक्तियों को 350 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। योजना के तहत 6 से 14 वर्ष के ऐसे निःशक्त बच्चे जो अध्ययनरत नहीं हैं उन्हें पात्रता नहीं होगी। पेंशन के लिए अपने ग्राम या नगर पंचायत के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।